स्वच्छ नदी स्वस्थ नगर अभियान के तहत ए0बी0वी0पी0 ने की नदी की सफाई





लखीमपुर-खीरी। विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य मे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पदाधिकारियो व कार्यकर्ताओ ने शहर के सेठ घाट स्थित उल्ल नदी मे स्वच्छ नदी स्वस्थ नगर अभियान के तहत नदी की सफाई की।

ज्ञात हो कि शहर मे स्थित उल्ल नदी प्रशासन व सामान्य जन की उपेक्षा के कारण अत्यधिक प्रदूषित हैं। इसके दूषित होने से आम जन के स्वास्थ्य, फसलो व जीव जन्तुओ पर इसका प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। इसी को दृष्टिगत रखते हुए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओ द्वारा नदी को प्रदूषण मुक्त कराने की पहल की गई।

इस मौके पर परिषद के जिला प्रमुख आशीष श्रीवास्तव ने कहा कि नदियां सिर्फ जल का स्त्रोत ही नहीं है वरन यह हमारे देश की संस्कृति है इसलिए  प्रत्येक जनमानस को नदियो की सफाई व सुरक्षा को ध्यान मे रखते हुए नदियो मे पाॅलीथीन, कपड़े व अन्य कूड़ा करकट आदि नही डालना चाहिये। उन्होने घाट पर मौजूद लोगो से नदी को अब से स्वच्छ रखने का संकल्प भी लिया।

 इस अवसर पर जिला संयोजक सूर्यान्श गुप्ता, पूर्व नगर संयोजक अमोघ वर्मा, नगर सह मत्री शिवम अवस्थी, अपूर्वम कात्यायन, शशांक तिवारी, वीरेन्द्र बाजपेई, राजा अवस्थी, मंजेश चक्रवर्ती, अभिषेक तिवारी, प्रवेश सिह, अमित शुक्ला व भाजयुमो के जिला महामंत्री शरद मिश्र, भाजपा के नगर महामंत्री दीपक पुरी, भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता अजय टण्डन, विपुल सेठ तथा परिषद के मीडिया प्रभारी शुभम त्रिपाठी व अन्य तमाम कार्यकर्ताओ ने श्रमदान किया।

Post a Comment

أحدث أقدم