सरकारी रायफल समेत पुलिसकर्मी का शव बरामद





लखीमपुर-खीरी। सदर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत एक पुलिस कर्मी का शव नाले मे सरकारी रायफल व बीस कारतूसों सहित पड़ा मिला।

प्राप्त जानकारी के अनुसार पचास वर्षीय छत्रपाल जनपद सीतापुर की कोतवाली मे तैनात था, बीती सात मई को इनकी ड्यूटी श्रावस्ती के नगर क्षेत्र मे एक पोलिंग बूथ पर लगी थी जहां यह ड्यूटी करने गया था। इनके साथ मे इनका लड़का भी था। बताया जाता है कि अपनी ड्यूटी करके छत्रपाल अपने घर ग्राम उमरिया जो सदर कोतवाली क्षेत्र की चैकी शारदानगर के अंतर्गत आता है, को आ रहे थे।

 नाला पार करते समय अनियंत्रित होकर छत्रपाल व उसका लड़का दोनो नाले मे गिर गये, लड़का तो तैरकर आगे निकल गया लेकिन छत्रपाल की डूब जाने से मृत्यु हो गई। आज दोपहर क्षेत्रीय पुलिस ने छत्रपाल का शव तथा सरकारी रायफल व बीस कारतूस नाले से बरामद की हैं। पुलिस ने शव को अन्त्य परीक्षण हेतु जिला मुख्यालय भेजा हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post