पटाखे से भड़की आग ने राख किये पैतालीस घर





लखीमपुर-खीरी। जिले के थाना निघासन क्षेत्र के गांव झौवापुरवा में पटाखा दगाने से भड़की चिंगारी से करीब 45 घर जलकर राख हो गए।

 इस आग से करीब 15 बकरियां भी जलकर स्वाहा हो गई। आग बुझाते समय दंपति भी झुलस गए। दमकलकर्मियों ने ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पा लिया। मौके पर राजस्वकर्मियों ने पहुंचकर आग से हुए नुकसान का जायजा लिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार क्षेत्र के गांव झौवापुरवा निवासी सतीश का विवाह था। उनके घर पर पटाखे दगाए जा रहे थे। अचानक पटाखे से भड़की चिंगारी पड़ोस के पंचू के घर जा गिरी।

 देखते ही देखते पंचू का घर जलने लगा। तेज हवा के कारण पड़ोसी सुंदर, सतीश, सुशील, स्वामी दयाल, पुत्तीलाल, पुतानी, राजेश, श्रीराम, जगमोहन लाल समेत करीब 45 घर जलकर राख हो गए। आग में कामता की पांच, सुंदर की तीन, स्वामी दयाल की सात बकरियां आग में जलकर राख हो गई।

आग में स्वमी दयाल के 10 हजार, जगन के 5 हजार रूपये जलकर राख हो गए। घर का सारा सामान भी आग की भेंट चढ़ गया। मौके पर पहुंचे हलका लेखपाल ने मौका मुआयना कर आग से हुए नुकसान का जायजा लिया।

Post a Comment

Previous Post Next Post