लखीमपुर-खीरी। जिले के थाना मितौली क्षेत्र में वध के लिए जा रहे गौवंशीय
पशुओं समेत तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा है तथा दो लोग मौके से भाग
निकलने में सफल रहे।
मितौली थानाध्यक्ष महेन्द्र
प्रताप सिंह के अनुसार मुखबिर से प्राप्त सूचना पर ज्ञात हुआ कि गावों से गौवंशीय
पशुओं से भरा एक ट्रक कस्ता की ओर जा रहा है। जैसे ही वह ट्रक क्षेत्र के रतहरा
पैट्रोल पम्प के पास पहुंचा तभी पुलिस ने उसे रुकवाने का प्रयास किया लेकिन ट्रक
की रफतार और तेज हो गई। इसी दौरान पुलिस ने उनका पीछा करके ट्रक को रुकवा लिया और
उसमें सवार पांच लोगों में से तीन लोगों को दबोच लिया जबकि दो व्यक्ति मौके से
फरार होने में सफल रहे।
पुलिस द्वारा पकड़े गये लोगों ने
अपना नाम सीबू पुत्र सादिक अली निवासी गंगापुर थाना कैमरी जिला रामपुर, पप्पू
पुत्र जलालुद्दीन थाना कैमरी जनपद रामपुर, कफील पुत्र जलील थाना देवरनिया जिला
बरेली बताया। पुलिस ने पकड़े गये ट्रक संख्या यूपी 28 टी 6100 को सीज करते हुए
गिरफ्तारशुदा तीनो व्यक्तियों को गोवध अधिनियम के तहत जेल भेजा हैं।
إرسال تعليق