पुलिस ने सरकारी रायफल बरामद कर एक को भेजा जेल





लखीमपुर-खीरी। जनपद के थाना मोहम्मदी क्षेत्रान्तर्गत बीते दिनो अज्ञात चोरो द्वारा ताला तोड़कर चोरी की घटना का खुलासा करते हुए पुलिस ने घटना मे शामिल चोरो मे एक को पकड़कर जेल भेजा हैै। ज्ञात हो कि बीती 10/11 मई को मोहम्मदी थाना क्षेत्र के अंतर्गत वन चैकी हिम्मतपुर मे अज्ञात चोरो ने ताला तोड़ककर वन विभाग की 315 बोर सरकारी रायफल, एक टीवी, एक सिलेण्डर व पांच हजार रुपया नकद, चोरी किये थे।

पत्रकारो से रुबरु नवागत पुलिस अधीक्षक अरविन्द सेन ने बताया कि इस घटना की रिपोर्ट दर्ज होने के बाद क्षेत्राधिकारी मोहम्मदी ने चोरो को पकड़ने के लिए एक टीम का गठन किया जिसमे प्रभारी निरीक्षक को मोहम्मदी चन्द्र भान सिंह, एसएसआई राम सिंह पंवार, एसआई जीतेन्द्र कुमार, कान्स्टेबल कृष्ण कुमार सक्सेना, सुनील कुमार सिंह, राजेश कुमार गौतम, आदि को चोरो की तलाश हेतु लगाया था। बीती रात्रि पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि घटना मे संलिप्त चोर बेला पहाड़ा जंगल के किनारे एक साथ असलहो से लैस होकर किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में है।

 इस पर जब पुलिस मौके पर पहंची तो वहां मौजूद तीन चोरो ने पुलिस पर फायरिंग करनी शुरु कर दी इसी बीच पुलिस ने उन तीनो चोरो मे से एक बसंत उर्फ बसंता पुत्र छोटन्ने उर्फ छोटकन्ने निवासी मूड़ागालिब थाना मोहम्मदी को धर दबोचा। पुलिस ने उसके पास से एक अदद एसएसबीएल गन कन्ट्रीमेड व 3 अदद जिन्दा व एक अदद खोखा कारतूस 12 बोर बरामद किया। जबकि उसके अन्य दो साथी मौके से भाग निकलने मे सफल रहे।

पुलिस द्वारा पकड़े गये बसंता से पूछताछ के दौरान उसने बीते दिनो वन चैकी की चोरी की घटना का इकबाल किया तथा अपने साथ घटना मे शामिल अन्य चार चोरो के नाम बताये जिनके नाम क्रमशः रुप उर्फ रुपा पुत्र छोटन्ने उर्फ छोटकन्ने, विनोद गड़रिया पुत्र पंचम, विनोद पुत्र राधे श्याम निवासी हिम्मतपुर थाना मोहम्मदी बताया।

पुलिस ने इस घटना मे चोरी गयी सरकारी रायफल व 14 कारतूस 315 बोर को बसंत के साथी विनोद गड़रिया के घर से बरामद की है। फिलहाल पुलिस द्वारा पकड़े गये बसंत को जेल भेज दिया गया है तथा घटना मे शामिल अन्य चोरो की तलाश जारी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post