लखीमपुर-खीरी। जिले के मितौली थाना क्षेत्र के मजरा चम्पापुर में सूखे पड़े
कुएं में एक अज्ञात व्यक्ति की पोस्टमार्टम की हुयी लाश पड़ी मिली। सूचना पाकर आई
पुलिस ने अज्ञात लाश को कुऐं से निकलवाकर उसका अन्तिम संस्कार करा दिया।
मिली जानकारी के अनुसार गत दिवस
क्षेत्र के चम्पापुर गांव के पास आम के बाग में सूखे पडे कुऐं मे एक व्यक्ति की
पोस्टमास्र्टम की हुई अज्ञात लाश आज दोपहर को ग्रामीणो नेे देखी। ग्रामीणों ने
इसकी जानकारी ग्राम प्रधान दिनेश कुमार को दी। ग्राम प्रधान की सूचना पर पहुंची
पुलिस ने सूखे पडे कुऐं से लाश निकलवाकर जब देखा तो वह लाश पोस्टमास्र्टम की व
काली झिल्ली तथा कफन में लिपटी हुई थी और लाश बूरी तरह से फुली थी।
आसपास के गांवों में जानकारी लेने के बाद पुलिस ने उस लाश को अज्ञात
बताया। थानाध्यक्ष महेन्द्र प्रताप सिंह व ग्राम प्रधान की मौजूदगी में लाश को पास
के तालाब में दफन करवाकर उसका अन्तिम संस्कार करा दिया। गौर करने की बात यह कि
पीएम होने के बाद यह लाश कुऐं में कहा से आई और किस के द्वारा डाली और उसने ऐसा
क्यों किया। यह सभी सवाल ग्रामीणों के दबी जुबान पर थे।
Post a Comment