शुरु हुआ मुख्य मार्ग पर लेयर बिछाने का कार्य





लखीमपुर-खीरी। जिले की तहसील पलिया को चंदनचैकी से जोड़ने वाले मार्ग पर गड््ढों की वजह से क्षेत्रवासियों को आवागमन में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा था, लेकिन अब उन्हें जल्द ही इससे निजात मिल जाएगी।

मुख्य मार्ग पर लेयर बिछाने का काम शुरू कर दिया गया है। कुछ दिनों पहले ही नेपाल को नगर से जोड़ने वाले एकमात्र दुधवा मार्ग पर लेयर बिछाने का काम शुरू किया गया था। चंदनचैकी जाने वाले रास्ते पर भी अर्से से लेयर बिछाने की मांग दुकानदार कर रहे थे। ग्रामीणों का कहना था कि सड़क जंगल के बीच से गुजरी है।

 गड््ढों की वजह से अक्सर वाहन चालक दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं। इसी समस्या की वजह से लोग सड़क पर लेयर बिछाने की मांग कर रहे थे। अब उनकी यह पुरानी मांग पूरी होती नजर आ रही है। बुधवार को चंदनचैकी जाने वाले मुख्य मार्ग पर मजदूरों को लगाकर लेयर बिछाई गई।  

Post a Comment

أحدث أقدم