लखीमपुर-खीरी। कोतवाली सदर क्षेत्र मे पुलिस हिरासत में मारे गये बृजमोहन अवस्थी के आरोपियों की गिरफ्तारी और मृतक के परिजनों को तत्काल मुआवजा धनराशि दिये जाने को लेकर भारतीय जनता किसान मोर्चा के अध्यक्ष रामनरेश लोधी, पार्टी जिलाध्यक्ष विनोद मिश्रा ने पांच सूत्रीय मांग पत्र जिलाधिकारी को सौंपकर कार्यवाही की मांग की है।
दस दिन में मांग न पूरी होने पर
श्री मिश्र ने आंदोलन की चेतावनी भी दी है। जिलाधिकारी को दिये गये ज्ञापन पत्र
में भाजपा नेताओं ने मृतक किसान बृजमोहन अवस्थी के हत्या आरोपियों को शीघ्र
गिरफ्तार करने और मृतक किसान के परिजनों को सरकार द्वारा मुआवजा दिये जाने की मांग
की है। साथ ही मामले की निष्पक्ष विवेचना की मांग की है। भारतीय जनता पार्टी के
जिलाध्यक्ष श्री मिश्र ने प्रशासन को दस दिन का समय दिया है।
दस दिन में मांग पूरी न होने पर भाजपा ने आंदालेन की चेतावनी दी है।
जिलाधिकारी को ज्ञापन देने के दौरान सुनील बाथम, अरविंद गुप्ता, आशू मिश्रा, संजय
रायजादा, अजय सिंह, विनोद शुक्ला समेत तमाम भाजपा नेता मौजूद रहे।
Post a Comment