पति पत्नी के झगड़े मे पत्नी ने की आत्महत्या





लखीमपुर-खीरी। जनपद के मितौली थाना क्षेत्र के ग्राम लल्हौआ में पति पत्नी की लडाई में पत्नी ने जहर खा कर आत्महत्या कर ली।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक क्षेत्र के ग्राम लल्हौआ में रामवीर सिंह और उनकी पत्नी के बीच कुछ दिनों से अनबन चल रही थी। बीते दिवस रामवीर और उनकी पत्नी के बीच कुछ आपसी विवाद हुआ तथा रामवीर घर से चला गया। उसके बाद घर में रखी जहरीली दवा को उसकी पत्नी ने पी लिया। आनन् फानन मे परिजन उसे जिला अस्पताल ले गए जहा इलाज के दौरान जिला अस्पताल में उसकी मौत हो गई।

 रामवीर के 7 लडकियां व 1 लड़का है जिसमे से 4 चार लडकियों की शादी हो चुकी है। बताया जाता है कि उनकी लडकियों की शादी ना हो पाने के कारण रामवीर मानसिक तनाव में रहता था जिस कारण उनकी आपस में अन बन होती रहती थी।

Post a Comment

أحدث أقدم