लखीमपुर-खीरी। जनपद के मितौली थाना क्षेत्र के अंतर्गत न्योरी घाट के निकट
बाइक सवार बदमाशो ने एक व्यक्ति की मोटरसाइकल लूट ली।
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना
क्षेत्र के ग्राम नीबां निवासी राघवेन्द्र सिंह की बाइक बदमाशो ने पहाडा गांव के
पास उस समय छीन ली जब वह दतेली खुर्द गांव से बीती रात शादी समारोह में शामिल होकर
वापस अपने घर आ रहे थे।
राघवेन्द्र का कहना है कि न्युरी घाट के पास बाइक सवार दो लोगो ने ओवर टेक
कर उन्हे रोक लिया और उनके साथ हाथापाई भी की। बदमाशो का विरोध करने पर बदमाशों ने
तंमचा दिखाकर उनकी बाइक छीन ली और फरार हो गये। समाचार प्रेषण तक पुलिस द्वारा
घटना की रिर्पाेट दर्ज नही की गई थी।
Post a Comment