लखीमपुर-खीरी। खीरी लोकसभा क्षेत्र से भाजपा के अजय
मिश्र टेनी के सांसद चुने जाने पर जनपद के निघासन तथा सिंगाही कस्बे में
कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया।
ढ़ोल नगाड़े के साथ पहुंचे टेनी ने गुरूद्वारे तथा
हनुमानगढ़ी मंदिर में माथा टेका। उसके बाद अजय मिश्र ने स्थानीय चैराहे पर मंहगाई,
भ्रष्टाचार की जीत बताते हुए करीब आधा घंटे तक कार्यकर्ताओं को संबोधित किया।
इस दौरान मदनापुर प्रधान कमाल अहमद, विनोद लोधी, संगम
लाल मिश्रा, नगेंद्र सिंह सेंगर, रतीराम, केके तिवारी, संजय सिंह, गंगराम जायसवाल
आदि लोग मौजूद रहे।
Post a Comment