कैम्प मे लगाया गया हेपेटाइटिस बी का टीका





लखीमपुर-खीरी। यूनीकार्न विंग राइडर सोशल वेलफेयर सोसाइटी द्वारा गुरूवार को गोला गोकर्णनाथ के त्रिलोक गिरि मंदिर स्थित रैन बसेरा परिसर में हेपेटाइटिस बी के टीकाकरण का कैम्प लगाया गया जिसका उद्घाटन नगर पालिका अध्यक्ष मीनाक्षी अग्रवाल ने किया।

कैम्प आयोजकों ने बताया कि इसके बाद सिलसिलेवार वार्ड वाइज सर्वे कर दो साल से ऊपर के लोगों को टीके लगाए जाएंगे। सोसाइटी द्वारा आयोजित कैम्प का उद्घाटन करने के उपरांत नगर पालिका अध्यक्ष ने कहा कि हेपेटाइटिस लीवर जनित तमाम बीमारियों का कारण बन सकती है और लाइलाज होने के कारण यह एड्स से ज्यादा खतरनाक है।

 उन्होने खुद भी टीका लगवाकर कैम्प की शुरूआत की और इस दौरान हुए करीब 200 पंजीकरण कराने वालों को टीके लगाने का सिलसिला पूरे दिन चलता रहा। सोसाइटी के जिला क्वार्डीनेटर मनोज कुमार ने बताया कि पूरे शहर में वार्ड वाइज अभियान चलाया जाएगा तथा टीकाकरण शुल्क 40 रूपए हैं।

कैम्प में टीम के अलीम खां, अंशिका सक्सेना,डा.सुशील कुमार सिंह,डा.वीरपाल सिंह,संतोष देवी व बसंत कुमार आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post