लखीमपुर-खीरी। जनपद के थाना निघासन क्षेत्र के अंतर्गत गांव त्रिकौलिया
में एक विवाहिता जबरन अपने अन्य रिश्तेदारों के साथ ससुराल पहुंची और घर पर मौजूद
सास, ससुर तथा देवर की जमकर पिटाई कर दी।
उसके बाद कमरे में ताला डालकर चली
गई। घटना की सूचना पुलिस को दी है। मिली जानकारी के मुताबिक क्षेत्र के गांव
त्रिकौलिया निवासी चंद्रकेश वर्मा का विवाह करीब आठ साल पहले कोतवाली धौरहरा
क्षेत्र के गांव अभयपुर निवासी उमादेवी के साथ हुआ था। शादी के करीब एक माह बाद ही
शिवगोपाल तथा उमादेवी में किसी बात को लेकर विवाद हो गया। वह अपने मायके चली गई।
उसके बाद उमादेवी ने दहेज प्रताडऩा का मामला न्यायालय के आदेश पर पति तथा सास, ससुर
पर दर्ज करा दिया।
Post a Comment