चोरी की बाइक सहित एक आटोलिफ्टर चढ़ा पुलिस के हत्थे





लखीमपुर-खीरी। जिले की सिंगाही पुलिस ने गश्त के दौरान एक मोबाइक समेत शातिर आटोलिफ्टर को पकडने का दावा किया है।

सिंगाही के थनाध्यक्ष आशुतोष मिश्र ने बताया कि बीती रात को गश्त के दौरान करीब नौ बजे मुखबिर ने उनको बताया कि आटोलिफ्टर चोरी की बाइक के साथ सिन्हौना के चैराहे पर खडा है, सूचना मिलते ही एसओ मय फोर्स सिन्हौना जा ही रहे थे कि रास्ते में बाइक पर सवार एक युवक आता दिखाई पडा।

पुलिस द्वारा उसके गाडी के कागज मांगे जाने पर कागज नही मिले। जिसके बाद पुलिस उसको मय बाइक थाने पर ले आयी जहां पर उसने अपना नाम खिन्दी सिंह उर्फ कुलविन्दर सिंह निवासी दलराज पुर बताया और यह भी कुबूल किया जो पैसन प्लस बाइक उसके पास है उसको उसने लखनऊ से चोरी किया था।

एसओ ने बताया कि पकडा गया युवक एक शातिर आटोलिफ्टर है, वह दर्जनो चोरी की बाइके नेपाल ले जाकर बेंच चुका है।

Post a Comment

أحدث أقدم