31 गौवंशीय पशु बरामद, तस्कर फरार





लखीमपुर-खीरी। थाना कोतवाली सदर की महेवागंज पुलिस चैकी क्षेत्र मे पुलिस ने एक ट्रक मे से 31 गौवंशीय पशु बरामद किये जबकि ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया।

पुलिस ने बरामद सभी गौवंशीयों को क्षेत्रीय लोगो के सुपुर्द किया है। मिली जानकारी के अनुसार थाना सदर कोतवाली की महेवागंज चैकी के सामने से गौवंशीय पशुओ से भरा एक ट्रक खम्भारखेड़ा की ओर से आ रहा था।

तभी महेवागंज चैकी पुलिस ने ट्रक को पकड़कर उसमे से 19 बैल, 6 बछड़े व 6 गाय बरामद किये जबकि ट्रक चालक मौके से भाग निकलने मे सफल रहा। पुलिस ने बरामद सभी गौवंशीय को क्षेत्र के लोगों के सुपुर्द कर ट्रक को कब्जे मे लेते हुए ड्राइवर की तलाश शुरु की है।

Post a Comment

Previous Post Next Post