लखीमपुर-खीरी। जिले की जनता शान्तिपूर्ण माहौल के साथ विकास को पसन्द करती
है अमन चैन पसन्द जनता ने अपराधिक छवि के लोगों को हमेशा नकारा है। उक्त उद्गार
कांग्रेस प्रत्याशी व सांसद ज़फ़र अली नक़वी ने अपने चुनावी भ्रमण कार्यक्रम में
मैलानी, संसारपुर, भुड़वारा, गोला आदि में सभा के दौरान व्यक्त किये।
उन्होने कहा कि नैतिकता और
ईमानदारी की दुहायी देने वाली भाजपा और बसपा ने दागी लोगों को चुनाव के मैदान में
उतारकर अपनी करनी व कथनी का सच जनता के सामने ला दिया है जिसको आम जनता जानती है।
श्री नक़वी ने कहा कि जिस प्रकार मेरा दामन बिल्कुल साफ है मेरे ऊपर किसी भी प्रकार
का कोई दाग धब्बा नही है उसी तरह मैने राजनीति में भी बिना किसी भेदभाव के जनपद
में विकास के कार्य कराये हैं जिससे सभी लोगों का फायदा हुआ है।
उन्होने बिना नाम लिए कहा कि ऐसे उम्मीदवार मतदाताओं के बीच जाकर बड़े-बड़े
दावे कर भेली-भाली जनता को अपने पक्ष में करने के लिए झूठ का सहारा लेकर जनता को
बरगलानें का कार्य कर रहे हैं लेकिन जनता इनके मंसूबों को जानती है और इनके झांसे में
आने वाली नही है ऐसे लोग अब कुछ करे मतदाता जागरुक है व कांग्रेस को ही अपना भाग्य
विधाता मानती है।
सभा को कार्यवाहक जिला अध्यक्ष
प्रहलाद पटेल ने सम्बोधित करते हुए कहा कि बसपा/भाजपा की करनी और कथनी में काफी
अन्तर है उसमें भय, डर और दब-दबे का बोलबाला है इनके कुद नेताओं की आपराधिक भूमि
रही है बसपा व भाजपा ने कई दागी लोगो को टिकट दिया है बसपा ने भाजपा से तीन बार
हाथ मिलाया लेकिन दोस्ती नही चल सकी अति महत्वकांक्षा के चलते यह पार्टी अपना
समर्थन बदलती रहती है।
उन्होने ऐसी पार्टी से जनता को सावधान रहने की बात करते हुये एक ईमानदार,
स्वक्ष छवि वाला कांगे्रस प्रत्याशी अली नक़वी को विजयी बनाने की अपील की। भ्रमण के
दौरान सभा को पारस प्रसाद मिश्र, रजनीश सिंह, शाकिर अली, मोनू राजा, शफी आगा, अशोक
सक्सेना, डा सूरज वर्मा, नवनीत अग्निहोत्री, विपुल गुप्ता आदि थे।
Post a Comment