लखीमपुर-खीरी। जब से देश आजाद हुआ, केन्द्र मे कांग्रेस की ही सरकार रही
लेकिन 65 वर्षाें से ज्यादा समय बीत जाने के बावजूद भी सर्व समाज मे कोई बदलाव
नहीं आया। केन्द्र व राज्य सरकार मे आरक्षण की सुविधाओ को विरोधी पार्टियां खत्म
कर रही है। बसपा ने मुस्लिम समाज को अलग से आरक्षण दिये जाने के लिए केन्द्र सरकार
को चिट्ठी भी लिखी लेकिन केन्द्र मे मौजूद कांग्रेस सरकार ने इस पर कोई निर्णय
नहीं लिया।
उक्त विचार बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती ने गुरुवार को नगर के
राजकीय इण्टर कालेज मे आयोजित बसपा की विशाल चुनावी जनसभा को सम्बोधित करते हुए
व्यक्त किये। बसपा सुप्रीमो ने कहा कि इस लोकसभा चुनाव मे हमाारी पार्टी ने किसी
भी पार्टी से समझौता नहीं किया है। उन्होने उपस्थित श्रोताओ से अपील की कि अपना
वोट भाजपा, सपा व कांग्रेस को न देकर बल्कि बहुजन समाज पार्टी को ही देना है।
मायावती ने कहा कि देश मे गरीबी, मंहगाई, बेरोजगारी व भ्रष्टाचार बढ़ा जिसे रोकने
के नियम प्रभावशाली नहीं हुए। केन्द्र व राज्यो मे हमारी पार्टी को कांग्रेस
कुसूरवार मानती है जबकि बसपा ने सर्व समाज पर जुल्म नहीं होने दिया और न ही जातीय
तनाव पैदा होने दिया, बसपा के शासन काल मे कानून व्यवस्था भी चाक चैबंद रही।
प्रदेश मे समाजवादी सरकार के आने
से बलात्कार, चोरी, हत्या, लूट, डकैती, की घटनायें बढ़ गई। सपा की बिगड़ी कानून
व्यवस्था के कारण सर्व समाज पर बुरा असर पड़ रहा है। उन्होने कहा कि आप हमारी
पार्टी को बहुमत देकर दिल्ली पहंुचाये बसपा सर्वजन हिताय, सर्वजन सुखाय के आधार पर
ही सरकार चलायेगी। उन्होने जनता को आगाह करते हुए कहा कि मतदाताओ को अन्य विपक्षी
पार्टियों के लुभावने व झूठे वादो मे नहीं आना है तथा विपक्षी पार्टियों द्वारा
अपनाये जा रहे साम, दाम, दण्ड, भेद से सावधान रहना होगा।
उन्होने कहा कि विरोधी दल उन पर आरोप लगा रहे हैं कि उन्होंने सिक्खों
सहित अन्य कृषक भाइयों की जमीनें छीन कर अपने समर्थकों में बांट दी है। बसपा
सुप्रीमो मायावती ने इसे कोरा झूठ बताते हुए कहा कि उन्होंने सरकारी जमीनों के
पट्टे करके भूमिहीन गरीबों को जमीन दी है और यदि कोई विरोधी इस आक्षेप को सिद्ध कर
दे तो वे राजनीतिक जीवन से सन्यास ले लेंगी। कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए मायावती
ने कहा कि वह किसी घोषणा के बिना ही युवराज को देश का प्रधानमंत्री बनाने की बात
कह रही है तथा भाजपा के पीएम पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी को गुजरात के गोधरा
देगों के लिए जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि यदि नरेन्द्र मोदी देश के प्रधानमंत्री
बनते हैं तो पूरा देश दंगों की आग में जलेगा।
उन्होने जनता को अन्य पार्टियों के चुनावी घोषणा पत्रो से सावधान रहने की
सलाह देते हुए कहा कि कांग्रेस को वोट देने से कोई फायदा नहीं है, कांग्रेस बगैर
घोषणा किये अपने युवराज को प्रधानमंत्री बनाने का प्रयास कर रही है और भाजपा गोधरा
काण्ड के दंगो के आरोपी को प्रधानमंत्री बना रही है जबकि बसपा कोई घोषणा पत्र जारी
नहीं करती और न ही कोई दिखावा करती है बल्कि कार्य करती हैै। अतः सभी लोग 28 खीरी
एवं 29 धौरहरा संसदीय सीटों से बसपा के प्रत्याशियों अरविन्द गिरी व दाउद अहमद के
पक्ष में मतदान करें जिससे वे केन्द्र में पहुंच कर देश में सर्वजन हिताय एवं सर्वजन
सुखाय की नीति रखने वाली सरकार बना सकें।
जनसभा को सम्बोधित करते हुए खीरी लोकसभा प्रत्याशी अरविन्द गिरी ने कहा कि
भाजपा का मतलब भारत जलाओ पार्टी है, आगामी 17 अप्रैल को जनता इतिहास रचने का काम
करेगी। जनसभा को पूर्व मंत्री रामहेत भारती समेत पार्टी के अन्य पदाधिकारियो ने भी
सम्बोधित किया।
इस मौके पर पूर्व कैबिनेट मंत्री
नसीमुददीन सिददीकी, विधायक शमशेर बहादुर, बाला प्रसाद अवस्थी, पूर्व नपाप अध्यक्ष
ज्ञान प्रकाश बाजपेई व 29 धौरहरा लोकसभा के प्रत्याशी दाउद अहमद सहित बहुजन समाज
पार्टी के कार्यकर्ता व पदाधिकारियो समेत लोगो का भारी हुजूम उपस्थित रहा।
Post a Comment