लखीमपुर-खीरी। जनपद के मितौली कस्बे में लोकसभा धौरहरा क्षेत्र के समाजवादी
पार्टी के प्रत्याशी आनन्द भदौरिया ने जनसम्पर्क कर सपा के पक्ष में वोट देने की
अपील की।
लोहिया वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष आनन्द भदौरिया ने कस्बा की अस्पताल रोड़ व
मेन रोड पर दुकान-दुकान जाकर समाजवादी पार्टी के पक्ष में वोट देने की अपील करते
हुए समाजवादी सरकार की उपलब्धियां गिनाई। उन्होने कहा कि सपा ही एक ऐसी पार्टी
जिसने विधानसभा चुनाव मंे अपने घोषणा पत्र के वादे पूरे किए।
इस अवसर पर युवा व्यापार मण्डल
अध्यक्ष अमित गुप्ता, जितेन्द्र सिंह बग्गा, ब्लाक प्रमुखपति, रहमत अली दयाराम
यादव, पिन्कू गुप्ता, राशिद खान, महमूद अली नसीम खाॅ सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
Post a Comment