बारह को जनपद खीरी मे होंगे भारत के प्रधानमंत्री





लखीमपुर-खीरी। आगामी 12 अप्रैल को भारत के प्रधानमंत्री डा. मनमोहन सिंह की जनपद खीरी मे होने वाली चुनावी सभा को लेकर स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (एसपीजी) के डीआईजी विवेकानंद स्पेशल टीम के साथ पलिया पहुंचे।

उन्होंने सभा स्थल देखा और सुरक्षा के साथ हर पहलू पर चर्चा की। साथ ही हवाई पट्टड्ढी से सभा स्थल तक के मार्ग का भी जायजा लिया। 12 अप्रैल को प्रधानमंत्री डा. मनमोहन सिंह पहले पीलीभीत जनपद में चुनाव सभा को संबोधित करेंगे और इसके उपरांत हैलीकाप्टर से पलिया पहुंचेंगे। जहां हवाई पट्टी पर उनके तीनों हैलीकाप्टर लैंड करेंगे और वहां से वह बाईरोड सभा स्थल पर पहुंचेंगे।

जिसे लेकर बुधवार को एसपीजी के डीआईजी विवेकानंद अपनी स्पेशल टीम के साथ यहां पहुंचे और उन्होंने हवाई पट्टड्ढी से लेकर प्रस्तावित सभा स्थल रामलीला मैदान का बारीकी से जायजा लिया। सुरक्षा के साथ हर बिंदु पर नजर दौड़ाई गई। जिसमें पीएम के आने के साथ भीड़ के आने व जाने के रास्ते भी देखे गए।

साथ ही सभा स्थल के इर्दगिर्द के इलाकों को भी देखा गया। इस दौरान जिला स्तरीय प्रशासनिक अधिकारी मौके पर उपस्थित रहे।


Post a Comment

أحدث أقدم