चुनाव के पूर्व अधिकारियों ने निरीक्षण कर दिये आवश्यक निर्देश





लखीमपुर-खीरी। लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2014 के तहत 28-खीरी संसदीय क्षेत्र मे 17 अप्रैल को होने वाले मतदान के लिये 16 अप्रैल को पोलिंग पार्टियां रवाना होने से पूर्व 24 घंटे पूर्व आज जिला निर्वाचन अधिकारी गौरव दयाल सामान्य प्रेक्षक मैथीबनन व्यय पे्रक्षक अनिल गुप्ता एवं अपर जिलाधिकारी हरिकेश चैरसिया ने राजापुर स्थित मंडी परिसर में एक-एक स्थिति को गम्भीरता से जाॅंच की और आवश्यक निर्देश दिये।

जिला निर्वाचन अधकारी ने सम्बन्धित को यह भी निर्देश दिए कि कहीं पर वाहनों की वजह से जाम की स्थिति पैदा न हो। डीएम ने बताया कि 17 अप्रैल को खीरी संसदीय क्षेत्र मे मतदान होने हेतु सोलह अपै्रल को प्रातः से पालिंग पार्टियां रवाना होगी।

उन्होने यह भी बताया कि खीरी संसदीय क्षेत्र मे 963 मतदान केन्द्र एवं 1661 मतदेय स्थल हैं एवं 1678842 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे मतदान के कार्य हेतु 1827 पोलिंग पार्टियां रवाना होगी। निरीक्षण के दौरान सहायक निदेशक सूचना प्रदीप चैहान सहित सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित थे।  

Post a Comment

أحدث أقدم