लखीमपुर-खीरी। जनपद की तहसील मितौली क्षेत्र में नागरिकों की सुविधा को
लेकर सांसद निधि द्वारा निर्मित बारात घर अनुउपयोगी साबित हो रहे है।
ज्ञात हो कि कस्बे सहित क्षेत्र
के कस्ता, ढखिया कुस्तौल,आदि गांवों में क्षेत्रीय सांसद द्वारा जन सुविधाओं को
लेकर बारात घरों का निर्माण कराया गया था किन्तु ठेकेदारी व्यवस्था के कृम में
बनवाए गए बारातघर मानक विहीन होने के कारण जन उपयोगी साबित नही हो रहे है।
कस्ता मंे निर्मित बरात घर के सामने लगभग
दस फुट गहरा गड्ढा निर्माण के समय से अब तक बना हुआ है।
ए एन एम सेन्टर के समीप निर्मित
बारात घर के सामने गड्ढे को अब तक किसी ने पटवाए जाने की जहमत नही ली ग्रामीणों द्वारा कई बार मौखिक रूप से
क्षेत्रीय सांसद से बारात घर की दुव्र्यवस्था के कृम में जानकारी भी दी गई किन्तु
मिट्टी पटाई का कार्य शशिमोहन व आशोक पाण्डेय के बीच आज तक विचाराधीन है।
नागरिकों द्वारा जब क्षेत्रीय
सांसद से मिट्टी पटाई का कार्य कराए जाने की बात कही गई तब तक सांसद ने अपने निजी
सचिवों को बारात घर के सामने बने विशालकाय गड्ढे को पटाए जाने के निर्देश दिए गए
किन्तु निजी सचिवों ने जनहित में बारात घर के सामने बने गड्ढे को पटवाए जाने का
नामतक नही लिया।
उक्त बारात घर का निर्माण बरनवाल ठेकेदार द्वारा कराया गया था।इसी
प्रकार कस्बा मितौली में निर्मित बारात घर
का उपयोग एक निजी विद्यालय की निर्माणाधीन सामग्री के रखरखाव में किया जा रहा है।
बारात घरों का मानक विहीन होने के कारण अपनी दयनीय दशा में आंसू बहाने को मजबूर
है।
إرسال تعليق