लखीमपुर-खीरी। जिले की धौरहरा लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी जितिन
प्रसाद के समर्थन में सिने अभिनेत्री अमीषा पटेल शुक्रवार 25 अप्रैल को दोपहर
01.00 बजे जनपद की कस्ता विधानसभा के कस्ता में जय गुरूदेव आश्रम के पास सभा को
सम्बोधित करेंगी।
उक्त जानकारी देते हुए पीससी
सदस्य राजीव अग्निहोत्री ने बताया कि सिने अभिनेत्री अमीषा पटेल जय गुरूदेव आश्रम
के पास कस्ता में हेलीकाप्टर के द्वारा आकर कांग्रेस प्रत्याशी जितिन प्रसाद के
समर्थन मे जनसभा को सम्बोधित करेंगी।
Post a Comment