लखीमपुर-खीरी। लखीमपुर कर अधिवक्ता संघ द्वारा
सोमवार को नगर के एक होटल मे नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित
किया गया। समारोह मे सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को उनके पद एवं गोपनीयता की शपथ
दिलायी गई।
कर अधिवक्ता संघ की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी मे
वीके पाण्डेय अध्यक्ष, अनिल अग्रवाल मंत्री, प्रमोद वर्मा सह मंत्री, राजेश
सक्सेना कोषाध्यक्ष, जमील अहमद उस्मानी उपाध्यक्ष चुने गये। नवनिर्वाचित
पदाधिकारियों को समारोह मे मुख्य अतिथि के रुप मे उपस्थित आय कर अधिकारी अमित रंजन
मिद्या ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी।
इस मौके
पर संघ के पूर्व अध्यक्ष एएम जाफरी, रमेश कुमार गुप्ता, एसएन गुप्ता, केसी
चन्द्रा, आयकर अधिकारी रवि शंकर चैधरी व आईटीओ अमित रंजन मिद्या ने समारोह को
सम्बोधित किया। शपथ ग्रहण समारोह मे अधिवक्ता गुरुबचन सिंह छाबड़ा व आयकर अधिकारी
श्री मिद्या ने अपने लतीफों से उपस्थित अन्य अधिकारियों व अधिवक्ताओं को खूब
हंसाया।
Post a Comment