हनुमान जयंती पर पैदल ओयल पहुचे भक्त





लखीमपुर-खीरी। जनपद खीरी मे पिछले कई वर्षों की भांति इस वर्ष भी हनुमान जयंती के उपलक्ष्य मे मंगलवार को नगर के सुभाष पार्क से ओयल के निकट स्थित गुलरीपुरवा मे बाला जी दरबार तक हनुमान भक्तों की कीर्तनमयी विराट पद यात्रा बैण्ड बाजे के साथ निकली।

यह विराट हनुमान पद यात्रा गाजे बाजे के साथ मंगलवार की सुबह छः बजे नगर के संकटा देवी स्थित सुभाष पार्क से प्रारम्भ हुयी और सदर चैराहे से हीरा लाल धमर्शाला, व राजापुर से होते हुए एलआरपी चैराहा तथा सीतापुर रोड होते हुए लखीमपुर से दस किलोमीटर दूर ओयल के निकट गुलरीपुरवा मे स्थित बाला जी दरबार तक पहंुची। इस विराट कीर्तनमयी पद यात्रा के दौरान भक्तों के लिए जगह जगह पर प्रसाद स्वरुप शर्बत, हलुवा, चाय, बिस्कुट व ठण्डाई आदि का वितरण किया गया।

 इस यात्रा के दौरान एम्बुलेंस सुविधा भी उपलब्ध रही। इस कीर्तमनयी पद यात्रा मे हनुमान भक्त जय श्री राम के जयकारे लगाते हुए चल रहे थे और साथ ही साथ भजनों पर थिरकते चल रहे थे। गुलरीपुरवा स्थित बाला जी दरबार पहुचने पर भक्तों ने लम्बी लम्बी कतारें लगाकर पवनसुत हनुमान के दर्शन किये व पूजा अर्चना करके अपनी अपनी मनोकामनायें की।

पद यात्रा मे जाने वाले भक्तों के लिए ओयल से वापसी के लिए निःशुल्क बस सेवा भी उपलब्ध करायी गई। इस हनुमान पद यात्रा मे हजारों की संख्या मे पुरुष, महिलायें व बच्चे बूढे आदि मौजूद रहे। इस मौके पर भारी संख्या मे पुलिस बल भी तैनात रहा।   

Post a Comment

Previous Post Next Post