लखीमपुर-खीरी। जनपद के थाना क्षेत्र निघासन में आतंक का पर्याय बना पुलिस
अभिरक्षा से फरार बंदी बग्गा सिंह की जंगल में होने की सूचना पर दो थानों की पुलिस
एक बार फिर जंगल में खाक छानती रही।
जंगल के किनारे बसे गांव धर्मापुर में बग्गा सिंह के होने की सूचना पर
निघासन थाने के प्रभारी निरीक्षक इंद्रदेव सिंह दल बल के साथ मौके पर पहुंचे।
उन्होने जंगल में काबिंग करना शुरू कर दिया। सूचना मिलने के करीब एक घंटे बाद
सिंगाही एसओ आशुतोष मिश्रा भी पहुंच गए। करीब दो घंटे तक पुलिस जंगल में खाक छानती
रही, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला।
इसके पहले भी बग्गा सिंह के होने की सूचना पर पूरे सर्किल की पुलिस बग्गा
सिंह के सूचना पर जंगल की खाक छान चुकी है। इस संबंध में सिंगाही एसओ ने बताया कि
सूचना मिली थी लेकिन काफी तलाश के बाद भी बग्गा सिंह अभी मिल नहीं पाया है।
إرسال تعليق