लखीमपुर-खीरी। जनपद के थाना सिंगाही क्षेत्र मे बेलरायां चीनी मिल
उपाध्यक्ष गुरजीत सिंह बब्बू को पुलिस हिरासत से भागे कुख्यात बदमाश बग्गा ने फोन
पर जान से मारने की धमकी देकर एक बार फिर सनसनी फैला दी।
गुरजीत सिंह ने मामले की शिकाएत पुलिस के उच्चाधिकारियों से की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के नौरंगाबाद फार्म निवासी गुरजीत सिंह
बब्बू ने पुलिस से की गई शिकाएत में लिखा है कि शनिवार को करीब २.३० बजे उनके फोन
की घंटी बजी। फोन ००९७७९८००५५१८१४ से आया कि मैं पुलिस अभिरक्षा से फरार बदमाश
बग्गा बोल रहा हूं।
मुझे शिकाएत मिली है कि तुम पुलिस
को मेरे खिलाफ मुखबरी करते हो। यह गलत है तुमने अगर दुबारा हमारे काम में बाधा
पहुंचाई तो जान से मार दूंगा। इतना कहने के बाद फोन कट जाता है। इसके पहले भी
बग्गा ने निघासन थानाक्षेत्र के गांव धर्मापुर निवासी ग्राम प्रधान विजय सिंह के
बेटे को जान से मारने की धमकी देते हुए मोटी रकम मांगी थी।
एसओ आशुतोष मिश्रा ने बताया कि
मामले की जांच की जा रही है। यह नंबर विदेश का है। सर्विलांस के जरिए नंबर की
जानकारी कर कार्रवाही की जाएगी।
Post a Comment