लखीमपुर-खीरी। स्थानीय कलेक्टेट सभागार मे लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2014
के सम्बन्ध मे एक बैठक 29-धौरहरा संसदीय क्षेत्र के व्यय प्रेक्षक चन्द्र शेखर
आईआरएस की अध्यक्षता मे सम्पन्न हुयी।
व्यय प्रेक्षक ने सभी संवेदनशील
स्थानों पर विशेष सर्तकता बरतने की बात कही साथ ही शराब विक्री की निगरानी पर कड़ी
नजर रखने को कहा। व्यय प्रेक्षक ने सभी टीमों को कड़े निर्देश दिए कि कोई भी
व्यक्ति उपहार, अथवा शराब या नकद धन देकर मतदाताओं को प्रभावित न कर सकें साथ ही
ये भी ध्यान रहे कि अनावश्यक रूप से कोई निर्दोष व्यक्ति परेशान न हो।
बैठक मे सभी स्टेटिक्स सर्विलांस टीमों के साथ सीतापुर के अपर पुलिस
अधीक्षक हरदयाल सिंह एवं खीरी के अपर पुलिस अधीक्षक बालेन्द्र भूषण सिंह, मुख्य
विकास अधिकारी नितीश कुमार, वरिष्ठ कोषाधिकारी राजेश पाण्डेय, एसडीएम मितौली,
सहायक निदेशक सूचना प्रदीप चैहान एवं दोनों जनपदों के आयकर अधिकारी भी मौजूद थे।
Post a Comment