लखीमपुर-खीरी। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार लोकसभा सामान्य
निर्वाचन 2014 के सम्बन्ध मे 29-धौरहरा संसदीय क्षेत्र के लिए पुलिस प्रेक्षक
तेजिन्दर पाल सिंह आई पीएस जनपद मे पधारे है।
सिंचाई विभाग के छाउछ नहर कालोनी स्थित निरीक्षण भवन मे ठहरे प्रेक्षक ने
आज पुलिस अधीक्षक एसके सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक बालेन्द्र भूषण सहित सभी पुलिस
अधिकारियों की एक बैठक कर चुनाव सम्बन्धी निर्देश दिए, साथ ही उन्होंने अपना
मोबाइल व फैक्स नं0 देते हुये कहा कि कोई भी सामान्य व्यक्ति अथवा राजनैतिक दल से
सम्बन्धित व्यक्ति, जनप्रतिनिधि किसी भी समस्या को लेकर उनसे प्रातः 11 बजे से
दोपहर 01 बजे के मध्य मिल सकते है।
प्रेक्षक का मोबाइल नं
07839111831 एवं फैक्स नं05872-263982 है। प्रेक्षक के जनसम्पर्क अधिकारी आलोक
कुमार का मोबाइल नं 9454465709 है जिस पर उनसे सम्पर्क किया जा सकता है।
Post a Comment