यहां बूथों पर रहा सन्नाटा





लखीमपुर-खीरी। जिले के मितौली कस्बे मे मतदान केन्द्र दूर होने की वजह से बूथों पर सन्नाटा पसरा रहा।

 मितौली कस्बे में १३ बूथ बनाये गये थे। जिसमें से कस्बा स्थिति पांच बूथ राजा लोने सिंह इण्टर कालेज व चार प्राथमिक विद्यालय में दो पंचायत घर व दो ब्लाक में मतदान केन्द्र बनाये थे। लेकिन कस्बे में १४ मजरे लगते है और हर मजरा लगभग तीन से चार किमी की दूरी पर स्थिति है।

चुनाव आयोग द्वारा चलाये गये कार्यक्रम को यहाॅ के लोगों ने नकारात्मक रुप दे दिया। क्यांकि अपने घर से लगभग दो तीन किमी दूरी तय करके उन्हे मितौली में आकर मतदान करना था।

फसल कटाई व चिलचिलाती धूप में गाॅव के लोग मतदान केन्द्र तक आने में परहेज करते दिखाई पडे और बूथ संख्या १२५, १२६, १२७, १२८, १३०, १३१, १३२, रुक रुक कर मतदान हुआ जिसका मुख्य कारण मतदाताओं में जोश की कमी होना पाया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post