लखीमपुर-खीरी। जिले के मितौली थाना क्षेत्र के एक गाँव में दलित किशोरी को
अगवाकर दो युवको द्वारा बलात्कार किये जाने का मामला प्रकाश में आया है।
पीडिता के पिता की तहरीर पर पुलिस
ने अभियोग पंजीकृत कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। क्षेत्र के ग्राम महमदपुर
नगरा निवासी एक व्यक्ति ने थाने में लिखित तहरीर देकर अवगत कराया है कि बीते
शनिवार की रात उसकी १६ वर्षीय पुत्री गाँव के बाहर शौच के लिए गई थी जब वह देर रात
तक वापस नहीं आई तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की।
रात बीत जाने के बाद सुबह ४ बजे वह गाव के बाहर पड़ी मिली। पीड़िता ने
परिजनो को रोते हुए बताया की बगल के गाँव ईसानगर निवासी अन्नू उर्फ अनुराग तथा
दिलीप जो की पहले से ही खेत में बैठे थे, दोनों ने उसे जबरन अगवाकर लिया तथा तमंचे
के बल पर रात भर बारी बारी बलात्कार किया और जान से मारने की धमकी देते हुए मौके
से फरार हो गए।
पीडिता के पिता की तहरीर पर पुलिस ने धारा 376, 506 तथा 3 के तहत अभियोग
पंजीकृत कर कार्यवाही शुरू कर दी है।
إرسال تعليق