लखीमपुर-खीरी। पुलिस व वन विभाग की आंखों में धूल झोंक कर वन माफियाओं
द्वारा जिले के मितौली क्षेत्र में हरे फल दार आम के पेंड़ों को धडल्ले से काटा जा
रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार मितौली
क्षेत्र के ग्राम पंचायत खम्हरिया निवासी मूलचन्द की बाग में खड़े आम के पेंड को वन
माफिया द्वारा दिन दहाड़े काटा जा रहा था, तभी ग्रामीणों द्वारा भनक लगते ही
उच्चाधिकारियों को इस बात की सूचना दी गई।
घटना स्थल पर पहूंचे संवाददाता ने देखा कि कटे पड़े आम की डालों में आम के फल
भी लगे हुए थे किन्तु जब इस संबंध में थाना प्रभारी मितौली से वार्ता की गई तो
उन्होने कहा कि उक्त पेंड गिरा हुआ था, ग्रामीण ने अपनी जरूरत के लिए बेंचा था।
उक्त बाग में लिप्टिस के पेंड़ कटे हुए पड़े थे।
إرسال تعليق