लखीमपुर-खीरी। कई दिनों से लग रही अटकलों के बीच शुक्रवार को मौसम का बदला
मिजाज दिखाई दिया, जब सुबह की शुरूआत तेज आंधी के साथ हुई।
कुछ देर बाद बदलों ने पानी बरसाना शुरू कर दिया। यह हालात दिन भर बने रहे।
जिसके सामने जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया। वहीं आंधी-बारिश की जुगलबंदी ने गर्मी को धो
डाला और फिजा में मीठी ठंडक घुल गई। गुरूवार शाम से ही मौसम के बदले मिजाज का अहसास
हो गया था, जब आसमान में बादल छा गए थे और हल्की बूंदाबांदी भी हुई थी। जिसका असर शुक्रवार
की सुबह से ही दिखाई दिया।
आसमान में बादल छाए थे और तेज हवाएं
चल रही थीं। आलम था कि हवाओं की रफ्तार के सामने बड़े-बड़े पेड़ भी धरती को चूमते नजर
आ रहे थे। दोपहर बाद फिर से बारिश होनी शुरू हो गई, जो करीब दो घंटे तक रिमझिम रफ्तार
से पड़ती रही जिसके चलते लोग जहां के तहां रूक गए।
दिनभर चली आंधी-बारिश की जुगलबंदी ने मौसम में परिवर्तन कर दिया और फिजा में
हल्की ठंडक घुल गई। जिसने लोगों को खासा राहत दी।
Post a Comment