कच्ची शराब बनाने वाले लोग पुलिस हिरासत में





लखीमपुर-खीरी। जिले के थाना निघासन क्षेत्र मे आबकारी विभाग ने करीब आधा दर्जन गांवों में छापा मारकर १२० लीटर कच्ची शराब और दो हजार किलो लहन नष्ट की है।

 टीम ने आधा दर्जन महिलाओं संग करीब ग्यारह लोगों को हिरासत में लिया है। आबकारी निरीक्षक दिलीप वर्मा ने बताया कि तिकुनियां कोतवाली के अमीर खां पुरवा, बड़ा बरसोला, रायपुर, कोलहौरी समेत करीब आधा दर्जन गांवों में छापामारा। इस दौरान अमीर खां पुरवा निवासी वासा पत्नी रिक्खी, धनपति पत्नी अमिरका, कोलहौरी निवासी आशा पत्नी नत्थू, सुमन पत्नी लखन के पास से भारी मात्रा में शराब बरामद कर जमानत पर रिहा कर दिया।

 शिवलाल पुरवा निवासी छोटेलाल, छोटू पुत्र राजिंदर, राजेंद्र निवासी छोटा बरसोला तथा मनोहर निवासी बड़ा बरसोला को पकड़कर चालान भेजा है। आबकारी निरीक्षक ने बताया कि चुनाव के दौरान विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान तिकुनियां मंडी समिति में छापामारा, लेकिन वहां कुछ नहीं बरामद हुआ।

Post a Comment

أحدث أقدم