लखीमपुर-खीरी। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव व स्टार प्रचारक नरेश
अग्रवाल 25 अप्रैल को जनपद खीरी आ रहे है।
यह जानकारी देते हुए सपा प्रवक्ता चन्दन लाल वाल्मीकि ने बताया कि नरेश
अग्रवाल धौरहरा लोकसभा के सपा प्रत्याशी आनंद भदौरिया के समर्थन में जनसभा को
सम्बोधित करने खीरी आ रहे है।
वह दोपहर एक बजे जनपद के जंगबहादुरगंज मे जीटी रोड पर कुलदीप सिंह की बाग
में तथा दो बजे मैगलगंज में नवाब कल्बे हसन के नखासे में धौरहरा लोकसभा क्षेत्र के
सपा प्रत्याशी आनन्द भदौरिया के समर्थन मे विशाल जनसभा को सम्बोधित करेंगे।
Post a Comment