अमीषा पटेल ने जितिन के समर्थन मे किया रोड शो


लखीमपुर-खीरी। जितिन जैसा विकास किसी ने नही कराया यहां पर जितिन प्रसाद ने जितना विकास किया है उतना देश की किसी भी लोकसभा क्षेत्र में नही हुआ है।

जितिन ने अस्पताल खुलवाये, सड़के बनवाई और बच्चों की पढ़ाई के लिए स्कूल खुलवायें। आप सब लोग जितिन को फिर से जिताईयें और इस क्षेत्र के बाकी बचे विकास कार्यो को पूरा कराइए। उक्त विचार सिने अभिनेत्री अमीषा पटेल ने जनपद के कस्ता मे जय गुरूदेव आश्रम के पास जनसभा को सम्बोधित करते हुए व्यक्त कियें।

उनका हेलीकाप्टर के उतरते ही वहां पर उपस्थित जनसमूह अपने-अपने स्थान पर खड़े होकर अमीषा पटेल को एक नजर देखने के लिए आतुर होने लगा। इसके बाद वहां पर उपस्थित लोगों को अपने फिल्मी अंदाज में अमीषा पटेल ने सम्बोधित किया। इसके साथ ही साथ अमीषा पटेल लोगों से कांग्रेस प्रत्याशी जितिन प्रसाद को पहले से ज्यादा वोटों से जिताने की अपील भी की।

अपने दस मिनट के सम्बोधन में अमीषा पटेल ने वहां पर उपस्थित जनसमूह को अपना मुरीद बना लिया। अमीषा के साथ जितिन ने भी अपनी उपलब्धियां गिनाते हुए अपने सम्बोधन से मतदाताओं को रिझाने का प्रयास किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post