लखीमपुर-खीरी। जनपद की तहसील मितौली मे मतदाता
जागरूकता अभियान के तहत कस्बे में स्कूली बच्चों ने रैली निकाल कर लोगों से मतदान
करने की अपील की।
इस दौरान
वरिश्ठ नागरिकों सहित कई प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे। ब्लाक संसाधन केन्द्र
स्कूली बच्चों ने निकाली गई मतदाता जागरूकता रैली को खण्ड विकास अधिकारी राकेश
प्रसाद ने हरी झण्डी दिखाकर रैली को रवाना किया। रैली की अगुवाई ब्लाक सह सम्वन्यक
जमाल अहमद ने की। बैंड बाजे के साथ नवोदय के बच्चे रैली में चार चाॅद लगा रहे थे।
बच्चें हाथों में मतदाताओं को जागरूक करने वाले
नारे लिखी पट्टिका पकड़े हुए थे। बच्चें वोट नही यह है, अधिकार, लोकतन्त्र में बने
मजबूत सरकार। पहले मतदान, फिर जलपान। कामकाज छोड़ दो, सबसे पहले वोट दो। वोट दान,
महादान। यूथ चला बूथ की ओर आदि नारे लगा रहे थे। बी आर सी से निकाली गई रैली कस्बे
के विभिन्न मार्गाे से होते हुए ब्लाक संसाधन केन्द्र में मिठाई वितरित करते हुए
खण्ड विकास अधिकारी ने रैली को समापन किया।
इस रैली में ब्रज मोहन लाल श्रीकृश्ण, षिल्पी
भारती, रेनू यादव, मीना, रंजना मिश्रा सहित तमाम अध्यापक व उनके अभिभावक मौजूद
रहे।
إرسال تعليق