लखीमपुर-खीरी। समाजवादी पार्टी के सदर विधायक उत्कर्ष वर्मा के नेतृत्व
में लोकसभा खीरी प्रत्याशी रवि प्रकाश वर्मा के समर्थन में मोहल्ला शमशेरनगर में
प्रातः भ्रमण में घर-घर जाकर समाजवादी पार्टी की विचारधारा वाले लोगों से वोट
मांगे और लोकसभा खीरी प्रत्याशी रवि प्रकाश वर्मा को भारी मतों से जिताने की अपील
की।
समाजवादी पार्टी के जिला प्रवक्ता
चन्दन लाल वाल्मीकि ने बताया कि समाजवादी पार्टी इस लोकसभा चुनाव में नया परचम
लहरायेगी। इस बार शहर का वोट साफ-सुथरी छवि वाले प्रत्याशी रवि प्रकाश वर्मा को
देंगे। उधर लोकसभा प्रभारी गीता सिंह ने उमेश मिश्रा के साथ रानीगंज, मिश्राना,
शास्त्रीनगर, अस्पताल रोड जाकर टीचरों से सम्पर्क किया। इस दौरान गीता सिंह ने कहा
कि जब से समाजवादी पार्टी की सरकार बनी हैं शिक्षकों के लिये भर्तियां लगातार हो
रही है।
समाजवादी पार्टी की सरकार शिक्षा के क्षेत्र में अनेक तरह की योजनाएं चला
रहा है। जिससे हर बच्चे को शिक्षा मिल सके। इसके लिए समाजवादी पार्टी की सरकार ने
कन्या विद्या धन योजना व लैपटाॅप योजना चलाकर शिक्षा के क्षेत्र में एक अविश्वसनीय
कदम बढ़ाया हैं। इसी क्रम मे सदर विधायक उत्कर्ष वर्मा ने गड़रूआ, रामापुर, चकमदन,
लखनपुरवा, पिपरिया बाईपास, सुआगाड़ा, सिंघनियां आदि गांवों में जाकर डोर-टू-डोर
जनसम्पर्क किया।
विधायक उत्कर्ष वर्मा ने लोकसभा
खीरी प्रत्याशी रवि प्रकाश वर्मा को वोट देने की अपील की। इस मौके पर अशोक वर्मा
जिला सचिव, ब्लाक प्रमुख वीरेन्द्र वर्मा, रामचन्द्र वर्मा पूर्व ब्लाक प्रमुख, डा
शिव नरायण सिंह, तेज नरायण, नदीम खां, प्रदीप वर्मा आदि मौजूद रहे।
إرسال تعليق