लखीमपुर-खीरी। बीती रात लखीमपुर मे तैनात आय कर
अधिकारी का हृदयाघात के कारण निधन हो गया। वह लगभग पचास वर्ष के थे।
मिली
जानकारी के अनुसार आय कर अधिकारी अमित रंजन मिद्या पिछले दो वर्षाें से मुख्यालय
पर तैनात थे, बीती रात नगर के एक होटल मे हुए कर अधिवक्ता संघ के नवनिर्वाचित
पदाधिकारियों के शपथ ग्रहण समारोह मे विभाग के अन्य अधिकारियों व कर्मचारियों के
साथ वह मुख्य अतिथि के रुप मे आमंत्रित थे।
शरीर से पूर्णतयाः स्वस्थ एवं हंसमुख स्वभाव के
अधिकारी श्री मिद्या ने अधिवक्ता संघ के पदाधिकारियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ
दिलायी, और उसके बाद आयोजित प्रीतिभोज मे भाग लिया। घर पहंुंचने पर उनके सीने मे अचानक दर्द उठने से उनकी तबीयत
खराब हो गई। अधिवक्ताओ व कर्मचारियों ने सूचना पाकर आय कर अधिकारी को तत्काल नगर
के एक प्रतिष्ठित चिकित्सक को उन्हें दिखाया, चिकित्सक ने उनकी गम्भीर हालत को
देखते हुए उन्हें लखनऊ रेफर कर दिया, लखनऊ ले जाते समय रास्ते मे उनकी मृत्यु हो
गई।
आज उनके गृह जनपद लखनऊ मे उनका अंतिम संस्कार कर
दिया गया। कर अधिवक्ता संघ ने शोक सभा करके उनकी आत्म शांति हेतु ईश्वर से
प्रार्थना की है।
Post a Comment