सम्पूर्ण जनपद मे मनाया गया गुड फ्राइ डे





लखीमपुर-खीरी। सम्पूर्ण जनपद मे ईसाई समुदाय द्वारा गुड फ्राइडे का पर्व बड़ी ही सादगी के साथ मनाया गया।

 चर्च में यीशु मसीह के संदेश गूंजे और लोगों ने प्रभु के पदचिन्हों पर चलने का संकल्प लिया। बाद में यीशु की शिक्षाओं को आत्मसात करने पर जोर दिया गया। इसी क्रम मे पलियाकलां नगर की सम्पूर्णानगर रोड स्थित क्रिश्चियन फैलोशिप में गुड फ्राइडे का पर्व बड़ी ही सादगी और पारंपरिक रूप से मनाया गया। सुबह होते ही ईसाई समुदाय के लोगों का चर्च पहुंचना शुरू हो गया था।

जहां कार्यक्रम की शुरूआत यीशु मसीह के गीत के साथ हुई। संत नोरबर्ट द्वारा यीशु मसीह के जीवन पर प्रकाश डाला गया और लोगों से उनके आदर्र्शाें को आत्मसात करने की अपील की गई। साथ ही यीशु के बताए रास्ते पर चलने का संकल्प भी लिया। उन्होंने बताया कि इस दिन यीशु को सूली पर चढ़ाया गया था और उन्होंने पापियों के कारण आज के दिन अपने प्राण त्यागे थे।

बाद में प्रार्थना की गई। इस दौरान गेस्ट पास्टर हैप्पी माग्रेट, टीना, प्रीति रानी, मोनू, अखिलेश, टोनी मैक्सवेल, मुन्ना मसीह सहित काफी लोग मौजूद थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post