नकवी ने जुलूस निकालकर मांगे वोट





लखीमपुर-खीरी। काम किया है काम करेंगे, झूठे वादे नही करेंगे गगनभेदी नारों के साथ जुलूस में चल रहे कांग्रेस प्रत्याशी सांसद ज़फ़र अली नक़वी का जगह-जगह रोक कर फूल मालाएं पहनाकर जोरदार स्वागत किया गया।

 कांग्रेस प्रत्याशी अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ अपने केन्द्रीय चुनाव कार्यालय से निर्धारित समय पर निकलकर जुलूस के रूप में रेलवे क्रासिंग, रेलवे ब्रिज के नीचे, धर्मशाला, स्टेशन रोड होते हुए जुलूस संकटा देवी चैराहा पहुंचा जहां पर व्यापारियों एवं शहर के सम्भ्रान्त लोगों ने ज़फ़र अली नक़वी का पुरजोर स्वागत किया एवं फूल मालाओं से लाद दिया।

वहां से जुलूस संकटा देवी होते हुए सदर चैराहा मेन रोड थरवरनगंज रोड होते हुए अस्पताल रोड, बस स्टेशन रोड पहुंचा वहां कांग्रेस प्रत्याशी ज़फ़र अली नक़वी ने रोड के दोनो तरफ मौजूद लोगों का अभिवादन स्वीकार करते हुए वोट देने की अपील की। कांग्रेस प्रत्याशी के साथ चल रहे लागों में सभी वर्गों के लोगों का साथ देखने को मिला।

Post a Comment

Previous Post Next Post