लखीमपुर-खीरी। आगामी सत्रह अप्रैल को लोक सभा चुनाव के चलते पडोसी देश
नेपाल से आने जाने वाले रास्तो पर एसएसबी सघन चेकिग अभियान चला रही है। डीआईजी के
अनुसार सीमा बल हर स्थित के लिये तैयार है।
लोक सभा चुनाव मे जहां राजनैतिक दल जनता में अपना दमखम दिखाने में जुटे
हैं वही चुनाव को शान्ति पूर्वक सम्पन्न कराने के लिये प्रशासन व पुलिस की
सक्रियता बढती जा रही है। वही अपने पडोसी देश नेपाल में तस्करों की गतिविधियों के
चलते एसएसबी के अधिकारियों ने इसे गंभीरता से लेते हुये सीमा पर तैनात जवानो को
एलर्ट कर दिया है।
इसके बारे में एसएसबी के खीरी
डीआईजी यूपी बलोदी ने बताया कि जवानो को निर्देश किये गये है कि नेपाल आने जाने
वाले हर व्यक्ति की सघन तलाशी लें। जवान नेपाल आने जाने वाले सारे रास्तों पर हर
व्यक्ति की तलाशी ले रहे हैं और रात के समय गाडा लगाकर नाकाबन्दी भी कर रहे हैं।
बताते चलें कि पडोसी देश नेपाल से लगातार तस्कर नकली करेंसी, व मादक
पदार्थ भारत ला रहे है और अभी हाल में आतंकी संगठन सिमी द्वारा आतंकियों के
प्रशिक्षण की सूचनायें मिल रही हैं ऐसे में नेपाल से लगी भारतीय सीमा की सुरक्षा
बहुत ही महत्वपूर्ण हैै।
إرسال تعليق