बाइक सवार बदमाशों ने की पैतीस हजार की लूट




लखीमपुर-खीरी। जिले के पलियाकलां थाना क्षेत्र में निघासन मार्ग पर बाइक सवार दो बदमाशों ने साइकिल से घर जा रहे ग्रामीण से तमंचे के बल पर 35 हजार रूपए लूट लिए।

ग्रामीण द्वारा लूट का विरोध करने पर बदमाशों ने उसको मारपीट कर घायल किया। मामले की जानकारी पुलिस को दे दी गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के ग्राम इटैय्या निवासी राम सिंह पुत्र मनोहर लाल मंगलवार को अपने किसी काम से पलिया आया था। यहां पर उसने इलाहाबाद बैंक से 40 हजार रूपए निकाले और बाजार में खरीददारी करने लगा। शाम छह बजने पर वह साइकिल से घर की ओर चल दिया।

 अभी वह ग्राम बोझवा से थोड़ा आगे ही निकला था कि पीछे से आये बाइक सवार दो बदमाशों ने उसे जबरन रोक लिया। जब तक वह ग्रामीण कुछ समझ पाता, तब तक बदमाशों ने तमंचे के बल पर उसके पास मौजूद 35 हजार रूपए लूट लिए। जब राम सिंह ने लूट का विरोध किया तो बदमाशो ने उसकी पिटाई कर दी और वहां से फरार हो गये।

 पीड़ित ने मामले की सूचना पुलिस को दे दी है, लेकिन समाचार प्रेषण तक पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की थी।

Post a Comment

Previous Post Next Post