धौरहरा लोकसभा सीट हेतु 66.83 प्रतिशत वोटरों ने किया मतदान





लखीमपुर-खीरी। लोकसभा चुनाव के चैथे चरण में मतदान के लिए जिले की धौरहरा लोकसभा सीट के लिए कस्ता, धौरहरा व मोहम्मदी विधानसभा क्षेत्र मे वोटरों की भीड़ उमड़ पड़ी, नतीजतन दोपहर सुबह 11 बजे ही 32 प्रतिशत जनता ने वोट डाल दिये, जिस पर बढ़त बनाते हुए दोपहर तीन बजे तक 53 प्रतिशत और शाम पांच बजे तक 60 प्रतिशत तथा शाम 6 बजे तक 66.83 प्रतिशत मतदाताओं ने चुनाव के महायज्ञ में अपने वोटों की आहूति दी।

 चुनाव की गर्मजोशी हर वर्ग में दिखी चाहे वह महिला, पुरूष हो या फिर बुजर्गवार जिन्हें कुछ युवाओं ने सहारा देकर इस महासंग्राम में योगदान दिलाया। वहीं कहीं-कहीं पर ऐसे लोग भी दिखे जो काफी बीमार थे या फिर चलने फिरने से मजबूर लेकिन उन्होंने अपनी हर मजबूरी को नजरअंदाज करते हुए कोई न कोई सहारा लेकर अपना मतदान किया। हालांकि बीच में सूरज की बढ़ती धूप और गर्मी के चलते यह जोश कुछ ठंडा पड़ा जिसका फायदा उठाते हुए चुनाव में लगे अधिकारियों ने फुर्सत पाकर कुछ जलपान किया।

 शायद यह प्रथम चुनाव होगा जिसमें मतदाताओं में इतना अधिक उत्साह दिखा। इस मतदान के दौरान तैनात किये गये पुलिस बल एवं अर्द्धसैनिक बल की मौजूदगी में कहीं पर भी किसी अराजकता की घटना नहीं घटी। सब कुछ शांतिपूर्ण रहा। इस दौरान विद्युत आपूर्ति भी निर्बाध रही।

इसी क्रम मे धौरहरा लोकसभा क्षेत्र के मोहम्मदी कस्बे मे जेपी इंटर कालेज एवं पीडी भारतीय मतदान केन्द्रों पर चुनाव आयोग ने बेव कैमरे से निगाह बनाये रखी। कहीं-कहीं पर ईवीएम खराब होनें की सूचना पर स्थानीय प्रशासन ने तत्काल ईवीएम बदलवायी।

Post a Comment

أحدث أقدم