लखीमपुर-खीरी। जिला मजिस्टेट व जिला निर्वाचन अधिकारी गौरव दयाल
ने आज लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2014 के तहत 28-खीरी संसदीय क्षेत्र मे 17 अप्रैल को
हुए मतदान के बाद विधानसभावार 05 सर्वश्रेष्ठ बीएलओ को पुरस्कृत करने का शुभारम्भ
140, श्रीनगर विधानसभा के 05 सर्वश्रेष्ठ बीएलओ को पुरस्कृत करने के साथ किया।
पुरस्कृत बीएलओ मे मुजीबर्रहमान
बूथ संख्या 21 को प्रथम, राजेश कुमार बूथ संख्या 229 को द्वितीय, कृष्ण कुमार बूथ संख्या
226 को तृतीय, संदीप कुमार बूथ संख्या 141 को चतुर्थ, सर्वेश कुमार बूथ संख्या 214
को पंचम स्थान पुरस्कार मिला। उक्त बीएलओ को क्रमशः 5000, 4000, 3000, 2000 व 1000
रू की धनराशि व प्रशस्ति पत्र दिया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि परिश्रम कभी
व्यर्थ नहीं जाता है, आप सभी नवजवान हैं इसी प्रकार अपने दायित्वों का ईमानदारी से
निर्वहन करते रहें तो भविष्य मे भी सम्मान्नित होने के कई अवसर आयेंगे।
आज जहाॅं 05 सर्वोत्तम बीएलओ
पुरस्कृत किये गए वहीं जिन बूथों पर मतदान प्रतिशत निम्न रहा उन बूथों के बीएलओ के
विरूद्ध कार्यवाही की संस्तुति सहा क रिर्टनिंग आफीसर द्वारा की गयी। जिन बीएलओ के
विरूद्ध कार्यवाही की संस्तुति की गयी है उनमे बालचन्द्रराम बूथ नं 244 प्राथमिक विद्यालय
जंगल 11, रामविनय प्राथमिक विद्यालय जंगल 11 बूथ नं 245, शोभा वर्मा प्राथमिक विद्यालय
बालकराम पुरवा मजरा प्रविरा नदी पार बूथ नं0 270, रामदेव बूथ नं 2 प्राथमिक विद्यालय
खम्भारखेड़ा एवं विनोद कुमार बूथ नं 159 रेहुआ आदि शामिल है।
इस मौके पर मुख्य विकास
अधिकारी नितीश कुमार, उपजिलाधिकारी सदर प्रमिल कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी हर्ष कुमार
सिंह सहित अनेक अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।
Post a Comment