लखीमपुर-खीरी। जिला मजिस्टेट व जिला निर्वाचन अधिकारी गौरव दयाल ने आज
प्रातः गाॅंधी विद्यालय इण्टर कालेज मे जाकर मतदान किया।
जिलाधिकारी के साथ पुलिस अधीक्षक खीरी एसके सिंह, अपर जिलाधिकारी हरिकेश
चैरसिया, अपर पुलिस अधीक्षक बालेन्द्र भूषण सिंह, पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी विकास
शर्मा भी थे। सभी ने आम जन की भांति पंक्तिबद्ध होकर मतदान किया। मतदान के बाद
जिला निर्वाचन अधिकारी ने पूरे मतदान केन्द्र का निरीक्षण किया वहां उपस्थित मतदान
कार्मिकों को विशेष निर्देश दिए साथ ही मतदाओं को निर्भीक होकर मतदान करने की बात
कही।
उन्होंने मतदान केन्द्र के बाहर
बैठे बीएलओ को देखा और उन्हें ताकीद की वे किसी भी दशा मे मतदान पूर्ण होने से
पूर्व यहां से न जांये और किसी कारण से यदि किसी मतदाता की पर्ची रह गयी हो तो उसे
उपलब्ध जरूर करायें।
Post a Comment