‘अलख‘ कार्यक्रम के तहत चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित





लखीमपुर-खीरी। मतदाता जागरूकता के अन्तर्गत जनपद के बिजुआ ब्लाक मे पड़रिया न्याय पंचायत के करीब दर्जन भर स्कूलो में अलख मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसमें बच्चों ने अपनी प्रतिभा दिखाई वही बच्चो को पुरस्कार भी दिए गए।

पड़रिया तुला न्याय पंचायत के रामदीनपुरवा, बेलवा मलूकापुर, पकरिया सल्लिहा,रणा बाजार, सूरजपुर, तिखड़ा, दरियाबाद, राधनपुरवा के उच्च प्राथमिक विद्यालयों के छात्रों नें पड़रिया तुला के उच्च प्राथमिक विद्यालय में आयोजित इस कार्यक्रम में भाग लिया प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा को दिखाने वाले होनहार छात्रो को पुरस्कार भी दिया।

 जिसमें बेहतरीन चित्रकला बनाने वाले रणा बाजार उच्च प्राथमिक विद्यालय के कक्षा 8 के छात्र कलीम को प्रथम व राधेश्याम को द्धितीय पुरस्कार दिया गया इस मौके पर एबीआरसी शैलेन्द्र दीक्षित,अध्यापक मो शाहिद,विमल मिश्र,ूमृदुला शुक्ला,माया देवी,ज्योति मिश्रा,रामविनय समैत अन्य सभी विद्यालयो के शिक्षक मौजूद थे।

Post a Comment

أحدث أقدم