मुझे वोट नहीं, विश्वास का कर्ज चाहिये : पवन





लखीमपुर-खीरी। मुझे वोट नहीं विश्वास का कर्ज चाहिए ताकि उन अपेक्षाओं पर खरा उतरकर मैं वह कर्ज चुका सकूं।

यह बात लखनऊ खंड स्नातक क्षेत्र के प्रत्याशी सीए पवन अग्रवाल ने स्थानीय एक मैरिज हाल में आयोजित विशाल जनसम्मेलन को सम्बोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि वह हमेशा ही स्वच्छ राजनीति के पक्षधर रहे हैं। मतदाताओं को चाहिए कि वह भी ऐसे ही उम्मीदवारों का चयन करें। दागी उम्मीदवारों से परहेज ही करना बेहतर है। जहां अमूल्य मत का सदुपयोग होता है वहां सामाजिक बुराइयां कोसों दूर रहती हैं।

उन्होंने ऐसे ही वातावरण के लिए एमएलसी चुनाव में उनका सहयोग करने की अपील की। बालामऊ के ब्लाक प्रमुख अशोक अग्रवाल ने कहा कि जहां समाज व हितों की बाध हो वहां जाति और धर्म से किनारा करना चाहिए। अक्सर लोग यही अस्त्र फेंक कर अपने वोट बैंक जुटाने का कार्य करते हैं।

 सम्मेलन को जगदीश अग्रवाल, हर्ष वर्धन श्रीवास्तव, राम सेवक शर्मा, सुधा शर्मा, संजीव मिश्रा, मनीष जायसवाल, सरोज दीक्षित श्सागर्य, हसीन अंसारी, अजय वर्मा, मनीष सिंह, सिराज अली, हिमांशु मिश्र, अखिलेश सिंह, उरूज अली, विनय श्रीवास्तव, आकाश पटेल, कुणाल शुक्ला, बिजेंद्र व अखिलेश गुप्ता आदि ने भी सम्बोधित किया।

संचालन इसके बाद कवि सम्मेलन आयोजित हुआ जिसमें राम मोहन शुक्ल, डा. आलोक मिश्र, सरोज नागर, सुघड़ कवि ने अपनी रचनाएं प्रस्तुत कीं। कार्यक्रम का संचालन संजीव मिश्र ने किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post