लखीमपुर-खीरी। लखनऊ में 2 मार्च को भाजपा की विजय शंखनाद महारेैली को सफल
बनाने के लिये पार्टी ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है।
जनपद खीरी के समस्त पदाधिकारी,
मण्डल अध्यक्षों तथा कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए प्रदेश मंत्री व जिला
प्रभारी अनुपमा जायसवाल ने कहा कि सभी पदाधिकारी व नेता अपने-अपने क्षेत्रों के
कार्यकर्ताओं की सूची तैयार कर लें तथा जिले के बूथ स्तर कार्यकर्ताओं को महारैली
मे आने की व्यवस्था सुनिश्चित कर लें। अनुपमा जायसवाल ने कहा कि मोदी की रैली
ऐतिहासिक होगी, खीरी जिले से 50 हजार कार्यकर्ता लखनऊ पहुँचेंगे, महारैली को जनता
से मिल रहे उत्साह से विपक्षी दल बौखला उठे हैं क्योंकि मोदी मे अपनी आस्था व्यक्त
कर उन्हें आगामी लोकसभा चुनाव मे पूर्ण बहुमत की सरकारे बनाने का मंसूबा बाँध लिया
है।
जिले से जाने वाले कार्यकर्ताओं
के लिये भोजन पैकेट व दवाई की किट भी वाहनों पर उपलब्ध कराई जायेगी। जिला प्रभारी
अनुपमा जायसवाल ने जिलाध्यक्ष विनोद मिश्रा के प्रतिष्ठान पर रैली संयोजकों से
अलग-अलग वार्ता कर रैली की तैयारी की समीक्षा की। जिलाध्यक्ष विनोद मिश्रा ने कहा
कि जिले से महारैली के लिये तैयारियों पूरी कर ली गई हैं, कार्यकर्ताओं को
क्षेत्रवार वाहन उपलब्ध कराने के अलावा भाजपा जिला कार्यालय पर सुबह छः बजे बसें
उपलब्ध रहेंगी। भाजपा नेता व पूर्व मंत्री पटेल राम कुमार वर्मा ने कहा कि लखनऊ की
विजय शंखनाद रैली अभूतपूर्व होगी, विराट रैली में जनता मोदी को प्रधानमंत्री बनाने
के लिये अपना संकल्प व्यक्त करेगी।
रैली मे जाने के लिये ट्रेन, बसों के अलावा सैकड़ों की संख्या मे छोटे-बड़े
वाहनों के अलावा हजारों लोग अपने साधनों से भी रैली मे हिस्सा लेने के लिये जायेंगे।
संगठन मंत्री सुग्रीव जी ने मण्डलवार व बूथवार समीक्षा कर रैली की तैयारी को
अन्तिम रूप दिया।
إرسال تعليق