प्रत्याशियो को आवंटित हुए चुनाव चिन्ह





लखीमपुर-खीरी। लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2014 के तहत नामांकन प्रक्रिया उपरान्त नाम वापसी के बाद आज चुनाव चिन्ह आवंटित हुए।

 ज्ञात हो कि 28 खीरी संसदीय क्षेत्र के लिये कुल 16 प्रत्याशियों द्वारा नामांकन पत्र भरा गया था इनमें 03 प्रत्याशियों का नामांकन पत्र निरस्त हुआ एवं दो प्रत्याशियों स्वामी दयाल एवं ओमप्रकाश वर्मा द्वारा अपना नामांकन पत्र वापस ले लिया गया। शेष 11 प्रत्याशियों को आज चुनाव चिन्ह आवंटित किये गये।

भाजपा के अजय कुमार मिश्र टेनी को कमल का फूल, बसपा के अरविन्द गिरी को हाथी, कांगे्रेस के जफर अली नकवी को हांथ का पंजा, सपा के रवि प्रकाश वर्मा को साइकिल, पीस पार्टी के अरशद अली को छत वाला पंखा, भाकपा माले की कृष्णा अधिकारी को तीन सितारों वाला झंडा, विपनेश को हंसिया बाली, दिनेश कुमार को चारपाई, रामगोपाल मिश्र को कैंची, रामेश्वरी देवी को बांसुरी व अशोकराज को झाड़ू चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post