नकवी ने पैदल रोड शो कर किया जनता को आकर्षित करने का काम





लखीमपुर-खीरी। कांग्रेस सांसद व लोकसभा प्रत्याशी जफर अली नकवी ने जनपद के गोला गोकर्णनाथ नगर में पैदल रोड़ शो कर जनता को अपनी ओर आकर्षित करने का काम किया।

कांग्रेस सांसद जफर अली नकवी अमीरनगर से गोला में आगमन हुआ और आगमन के अवसर पर नगराध्यक्ष पारस प्रसाद मिश्र, गौरव शर्मा, अशोक सक्सेना, युसुफ अली ने माल्यार्पण कर स्वागत किया।

तत्पश्चात मोहम्मदी रोड़ से  पैदल रोड़ शो करते हुए नगर के सदर चैराहे पर इन्द्रिरा पार्क में प्रियदर्शनी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर अलीगंज रोड़ होते हुए ग्राम लाल्हापुर से द्वारिकागंज में रोड शो का समापन किया।

 इस मौके पर प्रहलाद पटेल, युसुफ अली, प्रेम वर्मा, शरदेन्दु त्रिपाठी, राकेश विश्वकर्मा,सफी आगा, सूरज प्रसाद वर्मा सहित तमाम कांग्रेसी नेता मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post